उत्तर प्रदेशक्राइमराष्ट्रीय

मेरठ ऑनर किलिंग: मां ने ही रची बेटी की बेरहम मौत की साजिश

मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की वारदात सामने आई है जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है। बहादुरपुर गांव के पास गंगनहर रजवाहे में गुरुवार सुबह एक सिर कटी लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 17 वर्षीय आस्था के रूप में हुई है, जिसे उसकी ही मां और परिवारजनों ने मिलकर बेरहमी से मौत के घाट उतारा।

 एक पर्ची से खुला राज

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतका के लोअर की जेब से एक पर्ची मिली, जिसमें एक युवक अमन का नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा था। इसी सुराग के आधार पर पुलिस अमन तक पहुंची और फिर हत्याकांड की परतें खुलती चली गईं। पूछताछ में अमन ने शव की पहचान आस्था के रूप में की।

 घर में रंगे हाथों देख लिया था प्रेमी के साथ

जांच में सामने आया कि 28 मई को आस्था की मां राकेश जब किसी रिश्तेदार से लौटकर आई तो उसने बेटी को अमन के साथ घर में देख लिया। इस घटना के बाद घर में काफी झगड़ा हुआ। राकेश ने बेटी को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब आस्था नहीं मानी तो उसने अपने ममेरे और मौसेरे भाइयों विपिन (दिल्ली), गुरदीप, मोनू और मनीष के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।

 सिर काटकर फेंका शव

राकेश और उसके भाइयों ने मिलकर आस्था का सिर धड़ से अलग कर दिया। धड़ को गंगनहर रजवाहे में फेंक दिया गया और सिर को दूसरी जगह बहा दिया, ताकि पहचान मुश्किल हो जाए। लेकिन जेब में मिली पर्ची ने पूरी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया।

पुलिस जब आस्था की मां को शव की पहचान के लिए बुलाया, तो उसने पहचान से इनकार कर दिया और पुलिस को गुमराह करती रही। लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर राकेश ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button