मेरठ: सौरभ राजपूत हत्याकांड की आरोपी मुस्कान और साहिल ने मांगा सरकारी वकील

मेरठ: सौरभ राजपूत हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला जेल में कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मुस्कान से मिलने के लिए अब तक कोई परिजन नहीं आया है, जिससे उसे यह महसूस हो रहा है कि उसका परिवार केस लड़ने में उसकी कोई मदद नहीं करेगा। इसी वजह से मुस्कान ने जेल प्रशासन से सरकारी वकील की मांग की है। मुस्कान की तरह ही साहिल शुक्ला ने भी सरकारी वकील की मांग कर दी है। दोनों ने जेल प्रशासन को इसके लिए प्रार्थना पत्र दिया है। बताया जा रहा है कि जेल में दोनों की मानसिक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, क्योंकि बाहर से कोई मदद नहीं मिल रही है। सूत्रों के अनुसार, मुस्कान की सेहत का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वहीं, साहिल और मुस्कान दोनों ही जेल में नशे के लिए तड़प रहे थे, लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है। इसी बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि जेल प्रशासन मुस्कान का प्रेगनेंसी टेस्ट कराने की योजना बना रहा है।
दरअसल, सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे। वहां उन्होंने एक मंदिर में शादी की और हनीमून भी मनाया था। इसी वजह से जेल प्रशासन मुस्कान के गर्भवती होने की संभावना को देखते हुए उसकी जांच कराने की तैयारी कर रहा है।



