उत्तर प्रदेश

जन भवन से नशा मुक्ति जागरूकता विषयक रैली को राज्यपाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रैली में जन भवन के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मी ने की प्रतिभागिता

निश्चय टाइम्स डेस्क।

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जन भवन परिसर से नशा मुक्ति जागरूकता विषयक एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसे राज्यपाल जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


यह साइकिल रैली जन भवन परिसर के मुख्य पोर्टिको से प्रारंभ होकर प्रवेश द्वार संख्या-02 से होते हुए, 1090 चौराहा, समतामूलक चौराहा पहुँची तथा जन भवन प्रवेश द्वार संख्या-08 से होते हुए पुनः जन भवन पोर्टिको पर आकर संपन्न हुई।
साइकिल रैली में जन भवन के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं सुरक्षाकर्मी सम्मिलित हुए। प्रतिभागियों द्वारा “नशा मुक्त हो, भारत देश”, “भारत माता की जय” एवं “वंदे मातरत्” के नारों के माध्यम से समाज को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल (अपर मुख्य सचिव स्तर) डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, विशेष सचिव राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता, परिसहाय राज्यपाल पुनीत द्विवेदी व मेजर गरिमा यादव, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, जन भवन, श्री विशाल चौधरी सहित जन भवन के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button