सड़क हादसे में गई अधेड़ की जान, घर में मातम

निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। छीतही गांव के पास एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने ई-रिक्शा से घर जा रहे अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।मृतक की पहचान रामनयन निषाद ( 50) पुत्र स्व सिद्धू निषाद के रूप मे हुई है।जो सुदामा चौराहा पर सब्जी बेचा किया करते थे। वे अपनी गायब साइकिल ढूंढने घर से निकले थे ।तभी एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दी।स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया गया।जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देवरिया में सड़क हादसों की कई घटनाएं सामने आई हैं। जिनमें कई लोगों की जानें चली गई हैं। प्रशासन और स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है।



