अयोध्या: जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव 2025 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में दोनों अधिकारियों ने बताया कि 5 फरवरी 2025 को होने वाले इस उपचुनाव के लिए मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि मिल्कीपुर में कुल 414 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जाएगा, और मतदान पार्टी की रवानगी राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या से की गई है। उन्होंने बताया कि उपचुनाव के दौरान सुरक्षा और निगरानी के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिनमें 210 मतदान स्थलों पर वेवकास्टिंग, 25 स्थलों पर वीडियोग्राफी, 71 स्थलों पर माइको आब्जर्वर और कई निगरानी टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा, 97.26 प्रतिशत मतदान पर्चियां वितरित की जा चुकी हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि 5 फरवरी को मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में हो सके।
अधिकारियों ने क्षेत्र के निवासियों से अपील की कि वे 5 फरवरी को शत-प्रतिशत मतदान करें और किसी भी चुनाव संबंधी शिकायत की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।