[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » मिल्कीपुर उपचुनाव : 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान

मिल्कीपुर उपचुनाव : 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2025 के लिए मतदान प्रातः 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया चल रही है।

मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोशल मीडिया के माध्यम से कई पोस्ट डालकर कुछ मतदेय स्थलों पर फर्जी मतदान कराए जाने और कई स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन खराब होने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। इसके वे वीडियो भी डाल रहे हैं।

अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘सभी केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी गश्त पर हैं। महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। उधर समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतों की झड़ी लगा रखी है।

शिकायतें कुछ इस तरह से हैं- मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 131 पर भाजपा नेता द्वारा वोटरों को भगाकर खुद किया जा रहा फर्जी मतदान। मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 111, 126, एवं 127 पर प्रशासन और भाजपा नेताओं द्वारा बूथ कैप्चर कर फर्जी मतदान कराए जाने की सूचना। बूथ संख्या 41, 42, 43 एवं 44 पर भाजपा नेताओं एवं प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा फर्जी मतदान। बूथ संख्या 162, 163, 164, एवं 166 पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने की सूचना। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

ज्ञात हो कि मिल्कीपुर उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और मुख्य विपक्षी दल सपा के बीच है। दोनों दलों ने उपचुनाव में प्रचार करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी थी। दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने मैदान में उतर कर प्रचार किया था।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com