टीम भावना से कार्य करें अधिकारी, जनता को राहत/सहायता उपलब्ध कराना सबसे बड़ी प्राथमिकता: मंत्री श्री ए के शर्मा
विद्युत आपूर्ति की समीक्षा व नगर निगम को सफाई अभियान तेज करने के निर्देश
मंत्री ए के शर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र नगवा का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनका कुशल क्षेम जाना
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने आज वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत तैयारियों की समीक्षा हेतु विद्युत विभाग एवं नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। बैठक में बाढ़ से निपटने की समग्र रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।मंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा राहत कार्यों को ‘टीम भावना’ और ‘समन्वय की संस्कृति’ के साथ संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में तेजी, और संवेदनशीलता अत्यंत आवश्यक है।
बैठक के दौरान उन्होंने विशेष रूप से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिजली की सतत निगरानी हो, तथा किसी भी आपात स्थिति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पहले से तैयार रखी जाए। ट्रांसफॉर्मर, बिजली के पोल पर सुरक्षात्मक उपाय पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जैसे ही पानी कम हो विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से बहाल की जाए।
नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नगर क्षेत्र में जल निकासी, नालों की सफाई और कूड़े के निष्पादन को लेकर अभियानात्मक तरीके से कार्य किया जाए। उन्होंने नगर विकास विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि यदि किसी प्रकार की मशीनरी या मानव संसाधन की आवश्यकता हो तो उसे तुरंत शासन को अवगत कराया जाए, ताकि समय पर संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें।बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने आपदा राहत कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी और प्रशासन द्वारा अब तक किए गए उपायों के बारे में अवगत कराया।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आपदा की हर चुनौती से निपटने को पूरी तरह तैयार है। शासन का स्पष्ट निर्देश है कि हर नागरिक तक राहत, समय पर और संजीदगी से पहुँचे।मीटिंग के पूर्व मंत्री श्री शर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र नगवा का स्थलीय निरीक्षण किया।उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनका कुशल क्षेम जाना साथ ही प्रभावित लोगों एवं बच्चों को फल आदि वितरित किए।उन्होंने जिला प्रशासन को उनकी सहायता हेतु सभी आवश्यक उपाय कदम उठाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मेयर अशोक तिवारी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ संबंधित विभागों के प्रशासनिक अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.