उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लखनऊ पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के 08 मार्गों का लोकार्पण किया। इस दौरान गणमान्य व्यक्तियों सहित क्षेत्रिय पार्षदगण उपस्थित थे। इन मार्गों का राज्य सड़क निधि के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा विशेष मरम्मत कार्य कराया गया। इन मार्गों की कुल लंबाई 6.660 किमी० और कुल लागत रू0429.17 लाख है। इन मार्गों के लोकार्पण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। इन मार्गों मेें राजाजीपुरम में बाबा की बगिया से बिस्मिल पार्क होते हुए घण्टेश्वर मन्दिर से सेठी क्लीनिक की ओर मार्ग, सोनापुरम रेलवे क्रासिंग से राजकुमार चिल्ड्रन एकेडमी तक मार्ग, हनुमान मंदिर के पीछे से अन्जना शाहू के अस्पताल तक मार्ग, रामजानकी गेस्टहाउस से प्रमोद सिंह के मकान की ओर मार्ग, राम बिहार कालोनी में अनिल मौर्या के घर से संजीव सिंह के मकान होते हुए एवं बाबू लाल के मकान होते हुए पुष्कर सिंह के मकान तक मार्ग, शीतलापुरम में चन्दभान सिंह के मकान से उत्सव मैरिज हाल होते हुए अखण्ड प्रताप सिंह, एडवोकेट मकान होते हुए कृष्णा पब्लिक स्कूल तक मार्ग, डॉ0 सुनील के मकान से कृष्णा पब्लिक स्कूल तक सड़क, पुराने थाने से आवासीय स्कूल तक सड़क सम्मिलित है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब से वह लखनऊ के सासंद तबसे लखनऊ का कायाकल्प करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने रोड, फ्लाईओवर सहित अन्य कार्यों में विशेष रुचि लेकर लखनऊ को सवांरा है। उन्होंने लखनऊ के हर क्षेत्र को सजाया और सवारा है। किसान पथ के रूप में उन्होंने लखनऊ को एक विशेष उपहार दिया है, जिससे लखनऊ वासियों सहित जनपद के बाहर से आने वाले लोगों को सुलभ यातायात प्राप्त हुआ है।
खन्ना ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अवस्थापना सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है। बेहतर कानून व्यवस्था एवं अवस्थपना सुविधाओं का परिणाम है कि निवेशकों की पहली पसंद उत्तर प्रदेश बन रहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ वासियों के सहयोग से जनपद को स्वच्छता के क्षेत्र में नम्बर वन बनाना है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




