राहत शिविरों की व्यवस्थाएं परखी, अफवाह फैलाने वालों को चेतावन
प्रयागराज में गंगा और यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण उत्पन्न बाढ़ की गंभीर स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने रविवार को व्यापक दौरा किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित टीम-11 के सदस्य मंत्री नन्दी ने बघाड़ा, सलोरी, दारागंज और गोविंदपुर समेत अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों का मोटर बोट से भ्रमण किया और स्थिति की समीक्षा की मंत्री ने बाढ़ राहत शिविरों में जाकर पीड़ितों से बातचीत की और राहत कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। उन्होंने कम्पोजिट स्कूल एलनगंज और रमा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज मीरापुर में बनाए गए राहत शिविरों में मौजूद लोगों से भोजन, जल, शौचालय, बच्चों के लिए दूध, बिजली व प्रकाश जैसी सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को इन व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।
मंत्री नन्दी ने मौके पर खाद्य सामग्री वितरित की और यह भी सुनिश्चित किया कि जब पानी उतरने के बाद लोग अपने घर लौटें, तो उन्हें तत्काल सहायता मिले। इसके लिए उन्हें सूखा राशन किट भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में 88 बाढ़ चौकियां और 18 राहत शिविर संचालित हो रहे हैं, जिनमें 6800 से अधिक लोग रह रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात हैं, और अतिरिक्त टीमें भी तैयार रखी गई हैं। मंत्री ने अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आपदा की घड़ी में सरकार पूरी तरह मुस्तैद है और सभी प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनीष वर्मा, एडीएम वित्त विनिता सिंह, सीडीओ हर्षिका सिंह, एसडीएम अभिषेक सिंह और डीसीपी अभिषेक भारती सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.