उत्तर प्रदेशराजनीति

मंत्री विजय शाह का आपत्तिजनक बयान, मायावती ने की सख्त कार्रवाई की मांग

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में विजय शाह ने सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादास्पद और आपत्तिजनक टिप्पणी की है। वीडियो में उन्होंने सेना में महिलाओं की भागीदारी पर टिप्पणी करते हुए कुछ ऐसे शब्द कहे जिन्हें लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। उन्होंने कथित तौर पर कहा कि जिन लोगों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े, उन्हीं की बहन को भेजकर उनका जवाब दिया गया।

इस बयान को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर नाराजगी जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा नेतृत्व से मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मायावती ने लिखा, “सेना की महिला अफसर के प्रति अभद्र टिप्पणी दुखद और शर्मनाक है। यह जोश और उमंग के माहौल को नष्ट करने वाला बयान है।” उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के बयान देश की एकता, भाईचारे और समरसता को चोट पहुंचा सकते हैं।

हालांकि विजय शाह ने विवाद बढ़ने के बाद माफी मांग ली है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने उन्हें तलब किया और संगठन की ओर से फटकार लगाते हुए बयानबाजी से परहेज करने की हिदायत दी गई है।

गौरतलब है कि कर्नल सोफिया कुरैशी, जो मध्यप्रदेश से ही हैं, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि सोफिया ने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।

Related Articles

Back to top button