कन्नौज। पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार के पैसे के बंटवारे को लेकर सरकार में झगड़ा हो रहा है. कहीं मंत्री-अधिकारी में झगड़ा है, तो कहीं जिलों में अधिकारियों-अधिकारियों में है. कानपुर में अधिकारियों के झगड़े में भाजपा के विधायक खेमों में बंट गए. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, अपराधी खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं. प्रदेश में कोई कहीं भी सुरक्षित नहीं है, थानों के सामने हत्याएं हो रही हैं, गाजियाबाद में एफआईआर लिखाने गया तो हत्या हो गई. अखिलेश ने कहा कि सरकार बताए कि हर जिलों में टॉप टेन अपराधी कौन है.
उन्होंने कहा कि कन्नौज, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, कुशीनगर, वाराणसी, कौशांबी, मिर्जापुर और अन्य जिलों के टॉप टेन अपराधियों की सूची जारी हो.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने और उनके मर्जर के खिलाफ है, बच्चे और बच्चियां दूर के स्कूलों में कैसे पहुंचेंगे.
अखिलेश ने कहा कि भाजपा जानबूझकर स्कूलों को बंद कर गरीबों से शिक्षा, नौजवानों से नौकरी और पीडीए का आरक्षण छीनना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है. सड़कों के गड्ढामुक्त के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हुआ, बिजली विभाग में अलग झगड़ा चल रहा है. सरकार ने बिजली का उत्पादन नहीं बढ़ाया, लेकिन निजीकरण कर रही है. मेडिकल कॉलेज में बिजली नहीं मिल रही है. मरीज परेशान है. ट्रांसफर पोस्टिंग में उगाही शुरू हो गई है. अब तो आम जनता जान गयी है कि हर विभाग में भ्रष्टाचार और लूट चल रही है.
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है, सड़कों के गड्ढामुक्त के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हुआ.
अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के पैसे के बंटवारे को लेकर सरकार में झगड़ा हो रहा है, झगड़ा कई स्तरों पर है। स्थानांतरण में वसूली को लेकर झगड़ा है.
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





