क्राइम

मिर्जापुर कांड! प्रेमिका की बेरहमी से हत्या, शव खेत में फेंका

मिर्जापुर: मिर्जापुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया। इतना ही नहीं, प्रेमिका के दिव्यांग बेटे को भी पुल से नीचे फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला का शव और घायल बच्चा 30 किलोमीटर दूर मिले यह घटना मड़िहान थाना क्षेत्र के लुरकुटिया गांव की है, जहां 1 मार्च को महिला का शव बरामद हुआ। वहीं, 30 किलोमीटर दूर देहात कोतवाली के बरकछा में एक दिव्यांग बच्चा गंभीर रूप से घायल मिला। जांच में पता चला कि घायल बच्चा उसी मृत महिला का बेटा है।

तीन साल तक लिव-इन में रहने के बाद किया ब्लैकमेल मृत महिला की पहचान मालती देवी के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि मालती तीन साल तक प्रेमी राजेंद्र बिंद के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रही। लेकिन एक साल पहले उसने विनोद गौतम नाम के व्यक्ति से शादी कर ली और राजेंद्र को छोड़ दिया। इसके बाद मालती ने राजेंद्र को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे लगातार पैसों की मांग कर रही थी। हत्याकांड की साजिश

ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर राजेंद्र ने मालती और उसके बेटे को खत्म करने की योजना बनाई। वह मालती और उसके बेटे रौनक को घुमाने के बहाने मड़िहान ले गया और वहां मालती की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। इसके बाद उसने रौनक को पुल से नीचे फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी राजेंद्र बिंद को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ओपी सिंह ने बताया कि मालती देवी का शव बरामद होने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली। फिलहाल घायल बच्चे का इलाज जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button