[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » विद्युत कटौती की सूचना भ्रामक

विद्युत कटौती की सूचना भ्रामक

ऊर्जा मंत्री  ए. के. शर्मा ने सुरापुर सुल्तानपुर की 09 जुलाई की विद्युत आपूर्ति संबंधी घटना का गंभीरता से लिया संज्ञान, दोषी कर्मी निलंबित

फीडर सुदृढ़ीकरण सहित अन्य कार्यवाही जारी,विद्युत आपूर्ति सुचारू।

कम बरसात के कारण कृषि में बढ़ी हुई मांग के दृष्टिगत सब स्टेशन पर 24 घंटे विद्युत दी जाएगी जिससे उपभोक्ता को रोस्टर के मुताबिक विद्युत मिल सके

त्वरित निर्णय एवं कड़ी कार्यवाही के माध्यम से विभागीय अनुशासन एवं जनता के हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा:मंत्री ए.के. शर्मा

सुल्तानपुर जिले के सूरापुर (बिजठुआ हनुमान धाम) के नजदीक 09 जुलाई की ऊर्जा मंत्री  के प्रवास के समय कुछ लोगों ने उन्हें रोककर उनका सम्मान किया। साथ ही विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याएं भी बतायीं। माननीय मंत्री  द्वारा उनकी बातों को धैर्य, ध्यान एवं सौम्यतापूर्वक सुना और उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।

उस दिन विद्युत आपूर्ति की वास्तविक स्थिति से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने जनसामान्य को सोशल मीडिया पर अवगत कराया है। उसके मुताबिक सुल्तानपुर जिले में 16 घंटे से 18 घंटे न्यूनतम बिजली दी गई है। शहरी क्षेत्रों में 22-24 घंटे बिजली दी जा रही है। सुल्तानपुर जिले के कुल 158 फीडरों में से मात्र 1 कादीपुर फीडर पर ही उस दिन 15 घंटे या कम बिजली दी गई है। इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में लापरवाही के लिए मंत्री  के आदेशानुसार जाँच के उपरांत  उमाँकर यादव तकनीशियन विद्युत, कादीपुर विद्युत वितरण उपखंड को निलंबित कर दिया गया है।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने यह भी कहा है कि “सोशल मीडिया पर यह प्रसारित किया जा रहा है कि जनपद सुल्तानपुर के विभिन्न क्षेत्र में 3-4 घंटे की विद्युत आपूर्ति की जा रही है। यह खबर भ्रामक है। किसी भी क्षेत्र में इतनी कम विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है। जनपद के सभी क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जा रही है।”

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि फीडर पर तकनीकी काम करने का आदेश दे दिया है साथ ही निर्देश दिया है कि कम बरसात के कारण कृषि में बढ़ी हुई मांग के दृष्टिगत अब सब स्टेशन पर 24 घंटे विद्युत दी जाएगी जिससे उपभोक्ता को रोस्टर के मुताबिक विद्युत मिल सके। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पिछले तीन साल से उत्तर प्रदेश के इतिहास में अब तक की सबसे ज़्यादा बिजली दी जा रही है। 2012-2017 के शासन की अपेक्षा अढ़ाई गुनी बिजली की पीक आपूर्ति दी जा रही है। कांग्रेस शासन के समय से तो अनेक गुना आपूर्ति इस समय दी जा रही है। इतना ही नहीं तीन वर्ष से देश के किसी भी राज्य से ज़्यादा बिजली यूपी में दी जा रही है।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि हाल में अन्य जिलों के साथ सुल्तानपुर जिले में बरसात कम पड़ने के कारण कृषि का और घरेलू लोड बढ़ा है। फिर भी उसे पूरा करने का प्रयास निरंतर जारी है। स्थानीय समस्याओं को ठीक करने के लिए भी युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है।

उन्होंने यह भी कहा है कि हनुमान जी के प्रसिद्ध बिजठुआ धाम के नजदीक खड़े धार्मिक भावना से ओतप्रोत लोगों ने धार्मिक नारे लगाए और प्रसाद भी अर्पण किया। उन्हें उसी भावना के साथ हमने प्रत्युत्तर भी दिया।

ऊर्जा मंत्री ने राजनीति करने वाले लोगों को चेतावनी भी दिया और कहा कि हमारे विरोधी उस प्रसंग के सारे वीडियो भी देखने का कष्ट करें और बिजली आपूर्ति का अपने समय का रिकॉर्ड भी देखने का कष्ट करें। आपके समय बिजली कभी आ जाती थी तो समाचार बनता था,अब कभी गड़बड़ हो जाय तो चर्चा होती है। उसे सहर्ष स्वीकार कर जल्द ही ठीक कर लिया जाता है।

ऊर्जा मंत्री  शर्मा ने कहा कि जनहित सर्वोपरि है।जनता की सुरक्षा एवं सेवाओं की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए।

Sweta Sharma
Author: Sweta Sharma

I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com