Miss World 2025 का 72वां संस्करण भव्यता के साथ शनिवार को हैदराबाद के हाईटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में सम्पन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में थाईलैंड की 21 वर्षीय मॉडल ओपल सुचाता चुआंगस्री ने मिस वर्ल्ड 2025 का ताज अपने नाम किया। उनकी जीत पर थाईलैंड में खुशी की लहर दौड़ गई है।
इस साल की प्रतियोगिता में दुनिया के 108 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। हर एक प्रतियोगी ने आत्मविश्वास, संस्कृति और सौंदर्य का बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं भारत की प्रतिनिधि नंदिनी गुप्ता, जो पहले से ही एक मजबूत दावेदार मानी जा रही थीं, टॉप 8 में जगह नहीं बना सकीं, जिससे भारतीय फैंस को निराशा जरूर हुई, लेकिन गर्व कम नहीं हुआ।
इथियोपिया की हस्सेट डेरेजे अदमासु को रनर-अप घोषित किया गया। लेकिन भारतीयों के लिए खास पल तब आया, जब नंदिनी गुप्ता ने मंच पर अपने आत्मविश्वास, समझदारी और भारतीय संस्कृति की गरिमा से सबका दिल जीत लिया। उनका आत्मविश्वास, मुस्कान और स्पष्ट सोच ने न सिर्फ जजेस का ध्यान खींचा, बल्कि लाखों भारतीयों के दिल में जगह बना ली।
सोशल मीडिया पर नंदिनी के समर्थन में ढेरों संदेश आ रहे हैं। फैंस कह रहे हैं, “ताज भले ही किसी और के सिर गया हो, लेकिन हमारे दिलों की असली क्वीन नंदिनी ही हैं।”
नंदिनी गुप्ता का जन्म 13 सितंबर 2003 को राजस्थान के कोटा शहर में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोटा के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की। वर्तमान में वह मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक कर रही हैं। वर्ष 2023 में उन्होंने फेमिना मिस राजस्थान और फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब जीतकर मिस वर्ल्ड मंच तक का सफर तय किया।
हालांकि इस बार वह विजेता नहीं बन सकीं, पर उन्होंने मिस वर्ल्ड के मंच पर भारत की सुंदरता, प्रतिभा और सांस्कृतिक गरिमा का अद्भुत प्रदर्शन किया और यह साबित किया कि भारत की बेटियां हर क्षेत्र में श्रेष्ठ हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.