गोंडा – उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन साल पहले लापता हुई एक विवाहित महिला लखनऊ में अपने प्रेमी के साथ सकुशल पाई गई है। इस मामले में महिला के ससुराल और मायके पक्ष के बीच गंभीर आरोप-प्रत्यारोप हुए थे और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ हत्या और अपहरण के मामले दर्ज कराए थे। अब, इस घटना का खुलासा होने से पूरे परिवार में हलचल मच गई है।
गोंडा की रहने वाली इस महिला की शादी 2017 में विनय कुमार से हुई थी। शादी के चार साल बाद, 2021 में महिला अचानक लापता हो गई, जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव शुरू हो गया। महिला के भाई, अखिलेश बहादुर ने बताया, “जब मेरी बहन गायब हुई, हमने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद ससुराल पक्ष ने भी हमारे खिलाफ बहन के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।”
इस विवाद के बावजूद, महिला का कोई सुराग नहीं मिला, और दोनों परिवारों के बीच कानूनी लड़ाई जारी रही। अखिलेश ने बताया कि बहन के नहीं मिलने पर उन्होंने 2023 में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और बहन की तलाश के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई। हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने जांच तेज की और अंततः महिला को लखनऊ में गोंडा के ही एक शख्स के साथ बरामद किया।
इस घटना पर गोंडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने कहा, “महिला को सकुशल बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया है। उसका बयान दर्ज किया जा रहा है, और कोर्ट के आदेशानुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
तीन साल बाद महिला के इस तरह मिलने से दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया है। अब, कोर्ट के सामने दिए गए महिला के बयान के आधार पर ही मामले में अगली कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.