निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मिशन निदेशक पुलकित खरे ने यूपी इंटरनेशनल ट्रैड शो 2025 के तृतीय संस्करण में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की सहभागिता को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में स्टॉल पर प्रदर्शित किए जाने वाले विभिन्न कौशलों के लाइव प्रदर्शन, उनकी प्रस्तुति की गुणवत्ता तथा विजिटर्स एंगेजमेंट को अधिक आकर्षक और प्रभावशाली बनाने पर गहन चर्चा हुई। मिशन निदेशक ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं वर्चुअल माध्यम से जुड़े प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देश दिए कि सभी तैयारियाँ समयबद्ध तरीके से पूरी हों। उन्होंने नवाचार को शामिल करने, आधुनिक तकनीकों का उपयोग करने तथा स्टॉल को अधिक इंटरैक्टिव और दर्शनीय बनाने पर विशेष बल दिया।
इस प्रदर्शनी में यूपीएसडीएम द्वारा चयनित कौशल और सेक्टर मे कृषि एवं आधुनिक तकनीक का प्रयोग, प्लास्टिक उत्पादों की त्रिविमीय डिज़ाइनिंग एवं निर्माण, रोबोटिक्स मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेस, ब्लैक पॉटरी (हस्तशिल्प/ODOP), ड्रोन तकनीक (निर्माण व मरम्मत सहित सामान्य एवं उन्नत उपयोग), खेल सामग्री (क्रिकेट बॉल निर्माण), स्वास्थ्य सेवाएं, भक्ति संबंधी हस्तकढ़ाई, वाराणसी का वुडन क्राफ्ट तथा मॉडर्न अपैरल सेक्टर। इन सभी सेक्टरों से संबंधित कौशलों का लाइव प्रदर्शन प्रदर्शनी में किया जाएगा, जिससे दर्शक न केवल उत्पादों को देख सकेंगे बल्कि उनकी निर्माण प्रक्रिया को भी समझ सकेंगे।
