[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » मिथुन ने कुणाल घोष पर मानहानि केस दर्ज किया

मिथुन ने कुणाल घोष पर मानहानि केस दर्ज किया

निश्चय टाइम्स, डेस्क। भाजपा नेता और दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रवक्ता कुणाल घोष के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। आरोप है कि घोष ने मिथुन को चिटफंड घोटाले से जोड़ने के साथ-साथ उनके भाजपा में शामिल होने को स्वार्थ से प्रेरित बताया। मिथुन का यह भी कहना है कि कुणाल घोष ने उनके बेटे को लेकर झूठी अफवाहें फैलाईं। इस मामले में मिथुन ने 50,000 रुपये कोर्ट फीस जमा की है और साथ ही अदालत से अनुरोध किया है कि घोष को मानहानिकारक बयान देने से रोका जाए। मामले की सुनवाई अगले सप्ताह हो सकती है। वहीं, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कुणाल घोष ने कहा कि उन्हें मीडिया से इस मुकदमे की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक नोटिस नहीं मिला। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने भी मिथुन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, हालांकि उनके वकील आयन चक्रवर्ती की तबीयत खराब होने के चलते नोटिस भेजने में देरी हुई।

कुणाल घोष ने मिथुन पर हमला करते हुए उन्हें “दल बदलू” करार दिया और कहा कि मिथुन ने अपने राजनीतिक करियर में कई पार्टियां बदलीं—कभी नक्सलियों से जुड़े, फिर ज्योति बसु के करीबी बने, उसके बाद शिवसेना से जुड़े, ममता बनर्जी को बहन बताया और अब भाजपा में शामिल हो गए। घोष ने कहा कि जो इतनी जल्दी-जल्दी पार्टियां बदलते हैं, उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता। घोष ने आगे कहा कि उन्होंने मिथुन का नाम चिटफंड प्रकरण में तथ्यों के आधार पर लिया है और वह कोर्ट में इसका सबूत पेश करेंगे। उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा—“मिथुन चक्रवर्ती अब आपसे मुलाकात कोर्ट में होगी, मेरा नाम याद रखिएगा—कुणाल घोष।”

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com