उत्तर प्रदेश

राजकीय आईटीआई में विधायक ने बांटे टैबलेट, 153 विद्यार्थियों के चेहरे खिले

गोरखपुर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), बहुरीपार खजनी में मंगलवार को 153 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीराम चौहान ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार युवाओं की कार्यकुशलता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दे रही है।
तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि सरकार कौशल विकास और तकनीकी दक्षता को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। टैबलेट वितरण योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल संसाधनों से जोड़ना और उनकी शिक्षा को तकनीकी रूप से समृद्ध करना है।
संस्थान का निरीक्षण और मार्गदर्शन
संस्थान के संयुक्त निदेशक एस.एन. राम ने प्राचार्य अजीत कुमार सिंह और अन्य कर्मचारियों के साथ परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से उनके विषयों से जुड़ी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपस्थित गणमान्य
इस कार्यक्रम में अनुदेशक धर्मेंद्र यादव, वरिष्ठ सहायक गोरख प्रसाद, कनिष्ठ सहायक संध्या श्रीवास्तव, भाजपा खजनी मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्रा, बाबूलाल पांडेय सहित सभी ट्रेड के विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। टैबलेट पाकर छात्रों में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

Related Articles

Back to top button