उत्तर प्रदेश

उत्तर भारत में मानसून ने पकड़ी रफ्तार

* यूपी सहित कई राज्यों में तेज बारिश के आसार

लखनऊ। दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार, 13 जुलाई से पूरे सप्ताह तक इन क्षेत्रों में रुक-रुककर तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। गरज-चमक के साथ होने वाली इस बारिश के बीच कुछ समय के लिए धूप भी निकल सकती है, जिससे उमस बढ़ने की संभावना है।
लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है। शहरवासियों को जहां गर्मी से कुछ राहत मिली है, वहीं लगातार बारिश और उमस ने परेशानी भी बढ़ा दी है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में अधिक वर्षा की संभावना है, जबकि पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इसी बीच उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों -जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने 13 से 15 जुलाई के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क अवरोध की संभावना के चलते प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button