निश्चय टाइम्स, डेस्क। संसद का आगामी मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा। पहले यह सत्र 12 अगस्त को समाप्त होने वाला था, लेकिन अब इसे एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13 और 14 अगस्त को कोई बैठक नहीं होगी। सत्र की अवधि बढ़ने से यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार संसद में काफी विधायी कार्य होंगे।
सरकार इस सत्र में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी को लेकर एक अहम विधेयक समेत कई अन्य महत्वपूर्ण बिल पेश करने की तैयारी में है। यह मानसून सत्र ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का पहला संसद सत्र होगा। गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए यह सैन्य अभियान चलाया था।
