उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई, जहां प्रेमी-प्रेमिका ने कुछ घंटों के अंतराल में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहले युवती ने लगाई फांसी
प्रकाश नगर निवासी नन्नू माइकल (18) का एकता कॉलोनी निवासी आकाश शर्मा (23) से प्रेम संबंध था। बताया जा रहा है कि आकाश अपने परिवार में शादी समारोह में व्यस्त था, जिस कारण वह नन्नू की कॉल्स नहीं उठा रहा था। बुधवार दोपहर जब उसने फोन उठाया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
इसके बाद गुस्से में नन्नू ने घर पहुंचकर दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवारवालों ने उसे लटका देखा, तो घर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने भी जान दी
नन्नू की मौत की खबर सुनकर आकाश भी जिला अस्पताल पहुंचा, जहां युवती के परिजनों से उसकी नोकझोंक हो गई। इसके बाद शाम करीब पांच बजे आकाश ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने उसे लटका देखा, तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि यह मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा है और दोनों के बीच किसी विवाद के कारण यह दुखद घटना घटी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों परिवारों से पूछताछ जारी है |

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.