मुरादाबाद: प्लॉट के गेट पर लटका मिला किसान का शव

परिवार ने BJP नेताओं पर लगाया हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक किसान का शव एक प्लॉट की बाउंड्री के गेट पर फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान भूप किशोर सैनी के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं परिजन इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन की गई हत्या बता रहे हैं।
परिजनों का कहना है कि भूप किशोर रोज की तरह सुबह खेत की ओर गए थे। लेकिन सुबह 5 बजे पुलिस और कुछ स्थानीय लोग परिजनों को घटनास्थल पर ले गए, जहां उन्होंने देखा कि भूप किशोर का शव विनीत शर्मा और राजेन्द्र देवी के प्लॉट के गेट पर फांसी के फंदे से लटका हुआ था। हैरानी की बात यह रही कि गेट बाहर से बंद था और चाबी पड़ोसी नंदन (रेलवे में लोको पायलट) के पास से मिली।
शव को पुलिस ने ताला खोलकर उतारा और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। मृतक के बेटे सूरज सैनी ने गंभीर आरोप लगाए कि 10 मई को BJP नेता दिनेश सिसोदिया, विनीत शर्मा, राजेन्द्र देवी, पिंटू, वार्ड पार्षद राहुल देव और राजेश गुप्ता ने जबरन प्लॉट का गेट उत्तर दिशा में खुलवाया था, जबकि रजिस्ट्री में रास्ता दक्षिण दिशा में था। विरोध करने पर भूप किशोर को धमकियां दी गईं। परिवार ने दावा किया कि भूप किशोर को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, जिसकी शिकायत 18 मई को पुलिस को 112 नंबर पर दी गई थी। लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिजनों ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।


