मुरादाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग की 23 जुलाई को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके बाद जनाजे की नमाज का जब वक्त हुआ और इमाम को नमाज के लिए बुलवाया, तो उसने आखिरी समय पर नमाज पढ़ने से इनकार कर दिया.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मुस्लिम बीजेपी समर्थक की मौत के बाद इमाम पर जनाजे की नमाज पढ़ाने से इनकार करने के आरोप में मुक़दमा दर्ज हुआ. आरोप है कि मौलवी के इनकार के बाद परिजनों से नमाज अदा करवाई. इमाम सहित 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है, यहां मुस्लिम बुजुर्ग की 23 जुलाई को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके बाद जनाजे की नमाज का जब वक्त हुआ और इमाम को नमाज के लिए बुलवाया, तो उसने आखिरी समय पर नमाज पढ़ने से इनकार कर दिया और आरोप है कि इमाम ने नमाज पढ़ने से इसलिए मना कर दिया, क्योंकि मृतक भाजपा समर्थक था. इसके बाद से ही मामला गरमा गया. जैसे-तैसे परिजनों ने अपने ही परिचित को बुलाया और नमाज अदा की और मृतक अलीदाद को दफन किया.
मेरे पिता की हार्ट अटैक से मौत हुई थी मौत
मृतक के बेटे दिलनवाज खान का कहना है कि मेरे पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके बाद जनाजे की नमाज होती है, तो इमाम साहब ने मना कर दिया. हमने पूछा क्यों मना कर रहे हैं, तो हमें पता चला उनका कहना है कि हम लोग बीजेपी की तारीफ करते हैं, बीजेपी को वोट देते हो, इसलिए उन्होंने मना कर दिया है. फिर हमारे साले लगते है, उनसे नमाज अदा करवाई. अब उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. अब पुलिस ने इमाम सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.