[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » मां ने प्रेमी संग मिलकर मासूम बेटी की हत्या की, 24 घंटे में खुलासा

मां ने प्रेमी संग मिलकर मासूम बेटी की हत्या की, 24 घंटे में खुलासा

लखनऊ में मां ने प्रेमी के साथ मिलकर मासूम बेटी की कर दी हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया सनसनीखेज खुलासा

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के कैसरबाग इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही 5 साल की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद महिला ने अपने पति पर ही हत्या का झूठा आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन लखनऊ पुलिस की तेज़ और सटीक जांच से महज़ 24 घंटे में पूरे मामले का खुलासा हो गया।

इस तरह घटना का हुआ खुलासा
प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्र ने 15 जुलाई को कैसरबाग थाने पर नाज उर्फ रोशनी खान, पत्नी मोहम्मद शाहरूख, निवासी खन्दारी बाजार, लालबाग, लखनऊ ने तहरीर दी कि उसके पति ने उनकी 5 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी है। तहरीर प्राप्त होते ही पुलिस हरकत में आयी और सीडीआर, सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक साक्ष्यों का गहन अवलोकन किया औ मुखबिरान द्वारा दिये गये सूचना के आधार पर घटना की गहनता जांच करते हुए घटनाक्रम को कड़ियों को जोड़ने पर शक होने पर पुनः वादिनी मुकदमा व अभियुक्त व उसके पुरूष मित्र से कड़ाई से विस्तृत पू्छतांछ की गई तो दोनों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार कर करते हुये माफी मांगने लगे।

बच्ची के सो जाने पर रोशनी से मिलने पहुंचा प्रेमी
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रोशनी खान और उसके प्रेमी उदित जायसवाल से अलग अलग पुनः गहन पूछताछ की गई तो दोनों ने अपने बयानों में बताया कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते है तथा छिप छिपाकर मौका पाकर एक दूसरे से मिलते रहते है। रोशनी ने रविवार को ब्लूट़थ स्पीकर गायब करने पर बेटी सोना को खूब पीटा। इसके बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गई। बेटी के सोने पर रोशनी ने प्रेमी उदित से शराब और मीट लेकर आने को कहा। रोशनी के घर पहुंचा और फिर दोनों ने मिलकर पार्टी की।

दोनों को अपत्तिजनक हालत में देख ली थी बच्ची
बेटी अचानक जग गयी और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और इसकी शिकायतकर अपने पापा से सारी बात बताने को कहने लगी, जिससे वादिनी मुकदमा व उसका पुरूष मित्र उदित जायसवाल गुस्से में आ गए, अपने इस गलत कृत्य को छिपाने के लिए प्लान किया कि बच्ची को मार देते हैं और पिता शाहरूख को फंसा देंगे। और बेटी को जान से मार दिया।

बच्ची के शव को ठिकाने लगाने के लिए कई जगह की रेकी
बच्ची की हत्या के बाद दोनों शव को ठिकाने लगाने के लिए कई जगहों की रेकी की, पंरतु मौका न मिलने और पुलिस द्वारा पकड़ लिये जाने के भय से लाश को ठिकाने नहीं लगा सके, इसी क्रम में वादिनी मुकदमा व अभियुक्त और उसका पुरूष मित्र एक होटल में साथ साथ रुके। होटल से बाहर आकर वादिनी मुकदमा ने अभियोग पंजीकृत कराने के लिए हत्या की तहरीर अपने पति के खिलाफ नामजद थाने में आकर दी।

प्रेमी निकला रोशनी के पति का पुराना दोस्त
उदित के गिरफ्तार होने के बाद जब शाहरूख थाने पहुंचा तो उसके होश ही उड़ गए। चूंकि उसकी पत्नी रोशनी का प्रेमी उसका सबसे पुराना दोस्त निकला। दोनों आपस में प्रेम करते हैं और चोरी छिपे मिलते है, इस बात की उसे भनक तक नहीं लग पायी। चूंकि शाहरूख के साथ जब उदित उसके घर आता जाता रहा तब रोशनी उसे चाचा कहकर पुकारती थी। चाचा कब प्रेमी बन गया इसकी उसे भनक तक नहीं लगी। अब जब दोनों थाने में आमने सामने हुए तो उदित भी शर्म के मारे कुछ बोल नहीं पाया, बस केवल सॉरी बोला।

रोशनी और उदित दोनों हो गए थे नशे के आदी
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रोशनी और उदित दोनों नशे के लती हो गए है, ये दोनों शराब के अलावा नशे का इंजेक्शन भी लेते रहे है। रोशनी के नशा करने से पति शाहरूख भी परेशान था। इसलिए रोशनी ने उदित की तरफ खिचती चली गई। शाहरूख से छुटकारा पाने के लिए अलग जाकर रहने लगी। शाहरूख भी बहुत डर के उसके पास जाता था। नशे की लत ने रोशनी और उदित को कातिल बना दिया। चूंकि जिस रात दोनों में बेटी को मौत के घाट उतारा था उस दिन रोशनी और उदित ने जमकर पार्टी की थी।

 

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com