अमरोहा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है। यहां तीन बच्चों की मां शबनम ने 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र शिवा से विवाह कर लिया है। इस शादी के बाद शबनम ने अपना धर्म और नाम दोनों बदल दिए हैं। अब वह ‘शिवानी’ के नाम से जानी जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार, शबनम पहले से शादीशुदा थीं और उनके तीन बच्चे भी हैं। उन्होंने अपने पहले पति को तलाक देकर इंटरमीडिएट के छात्र शिवा के साथ नया जीवन शुरू किया है। इस अनोखे रिश्ते ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। शादी के बाद शिवानी (पूर्व में शबनम) का कहना है कि वह शिवा के साथ बेहद खुश हैं और समाज की परवाह किए बिना उन्होंने यह निर्णय लिया है। उनका मानना है कि प्यार की कोई उम्र या सीमा नहीं होती। वहीं दूसरी ओर, इस विवाह को लेकर आसपास के ग्रामीणों और समाज में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसे साहसिक कदम बता रहे हैं तो कुछ इसे सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ मान रहे हैं।
फिलहाल यह अनोखा विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





