क्राइम

मुरादनगर: मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई युवती से इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के मुरादनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई एक युवती के साथ नशे का इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला 28 अप्रैल का है जब एक कॉलोनी निवासी युवती जलालपुर रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गई थी। स्टोर पर दवा न होने पर संचालक ने युवती से उसका मोबाइल नंबर ले लिया और कहा कि दवा आते ही फोन कर देगा। 11 मई को संचालक ने युवती को कॉल कर दवा आने की सूचना दी।

आरोप है कि जब युवती स्टोर पर पहुंची, तो आरोपी ने उसे कमजोर बताकर एक इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही युवती बेहोश हो गई। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

होश में आने के बाद युवती ने परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने आरोपी रिंकू पुत्र आनंद निवासी बसंतपुर सैंथली को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button