बाइक चलाने के विवाद में हुई थी दो लोगों की हत्या
मोबाइल बंद होने से पुलिस को मिल रही थी लोकेशन में दिक्कत
मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया आरोपी
संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र के बरवा उपाध्याय में दिनेश और तारकेश्वर गुप्ता की हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी ब्रजेश यादव को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। ब्रजेश यादव पर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे नर्सरी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया।मोबाइल बंद होने के कारण पुलिस को उनकी लोकेशन ट्रेस करने में परेशानी हो रही थी।
इस हत्याकांड की वजह बाइक चलाने को लेकर हुआ विवाद था । 6 फरवरी की रात विनय यादव नामक युवक तेज रफ्तार बाइक से जा रहा था, जिस पर तारकेश्वर गुप्ता ने एतराज किया। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और बाद में मारपीट शुरू हो गई, जिसमें दिनेश गुप्ता और तारकेश्वर गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दिनेश गुप्ता को मृत घोषित कर दिया गया और तारकेश्वर की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इस मामले में मृतक के भाई उमेश गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था और जांच शुरू की थी। कई आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके थे, जबकि ब्रजेश यादव फरार चल रहा था। खुखुंदू पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।





