पटना: दरभंगा में मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना सोमवार देर रात घटी। मामले की जानकारी मिलते ही मुकेश सहनी मुंबई से दरभंगा स्थित अपने घर के लिए रवाना हो गए। इस हत्याकांड से पूरे बिहार में सनसनी फैल गई है।

नेताओं की प्रतिक्रियाएँ
जीतन सहनी की हत्या के बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की जिस तरह से हत्या की गई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण, क्रूर और दर्दनाक है। पुलिस आरोपियों का पता लगाएगी और हमें पुलिस की जांच पर भरोसा है।
नीरज कुमार का तेजस्वी यादव से सवाल
नीरज कुमार ने यह भी कहा कि हम तेजस्वी यादव से आग्रह करते हैं कि अगर वह आरोपियों को किसी भी तरह से जानते हैं या उनके पास कोई जानकारी है, तो उसे पुलिस के साथ साझा करें।
चिराग पासवान का बयान
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष व हाजीपुर सांसद चिराग पासवान ने भी मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक भाई मुकेश सहनी जी के पिताजी की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है। दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द से जल्द अपराधियों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जाएगी। मुकेश सहनी एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की गहरी संवेदनाएं हैं।”
राज्य सरकार की गंभीरता
बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर मैं दु:ख जताता हूँ और अपराधी बच नहीं पाएगा। राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है।
पप्पू यादव का नीतीश सरकार पर निशाना
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी जीतन सहनी की हत्या पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जी के पिता जीतन सहनी जी की दरभंगा में निर्मम हत्या BJP के रावणराज का पुख्ता प्रमाण है। हत्या दर हत्या से कोहराम मचा है, नीतीश जी के शासन का इकबाल खत्म हो गया है। अब प्रशासन अपराधियों के बजाय निर्दोषों को फंसा रहा है। हम मुकेश जी के साथ हैं।”
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी का बयान
मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी का भी बयान आया। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, “बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या कर दी गई है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है अगर बिहार में नेताओं के परिवार सुरक्षित नहीं हैं, तो इसका साफ मतलब है कि आम आदमी भगवान की दया पर निर्भर है। बीजेपी और एनडीए नेता इस पर चुप क्यों हैं? उन्हें सामने आना चाहिए और बोलना चाहिए।”
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




