उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

लखनऊ में रिश्तों का कत्ल: भांजे ने की मामा की गला काटकर हत्या

अलीगंज थाना क्षेत्र की शिवलोक कॉलोनी में घटित वारदात,

मामा को सोते समय उतारा मौत के घाट

गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बनाई टीमें

निश्चय टाइम्स, लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां शिवलोक कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने अपने ही मामा की गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बाबूलाल के रूप में हुई है, जो सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र का निवासी था। वह लखनऊ में अपने भांजे के साथ मजदूरी का कार्य करता था।

बुधवार देर रात जब परिवार के अन्य सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे, तब आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच के लिए फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान हो चुकी है और वह घटना के बाद से फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस यूनिट को लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button