प्रदेश के युवाओं के लिए राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय रोजगार अवसर

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉक्टर एम० के०शन्मुगा सुंदरम द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु “उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन” गठन किया गया है। श्रम एवं सेवायोजन द्वारा विधान सभा, लखनऊ से दिनांक 18 अगस्त, को “रोजगार महाकुम्भ 2025” हेतु महाकुम्भ अभियान का शुभारम्भ किया गया है। रोजगार महाकुम्भ के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर तीन लाख के साथ- साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 25 हजार नौकरिया उपलब्ध करायी जानी है। श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा “रोजगार महाकुम्भ-2025” का प्रथम चरण का आयोजन दिनांक 26 से 28 अगस्त 2025 तक इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया गया है। जिसमे 16,212 युवाओं का रोजगार हेतु चयन हुआ, इनमें 1,612 युवाओं का चयन विदेश हेतु हुआ है।
रोजगार महाकुम्भ की इसी कड़ी में जनपद वाराणसी में 09-10 दिसंबर 2025 को राजकीय आई०टी०आई०, करौन्दी, वाराणसी परिसर में काशी सांसद रोजगार महाकुम्भ-2025 का आयोजन किया गया जिसमें लगभग इक्कीस हजार रिक्तियों यथा मार्केटिंग, प्रोडेक्शन, मशीन आपरेटर, सेल्स, नर्सिंग, ड्राईवर, सप्लाई चेन, आटोमोबाईल, होटल, इत्यादि क्षेत्रों की 293 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उन्होंने बताया इन रिक्तियों के सापेक्ष हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, आई०टी०आई०, डिप्लोमा, परास्नातक इत्यादि योग्यता प्राप्त लगभग 22,725 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इनमें से 8,054 अभ्यर्थी रोजगार हेतु चयनित हुए जिसमें 85 अभ्यर्थी विदेश हेतु चयनित हैं। कुल चयनित अभ्यर्थियों में 331 महिला अभ्यर्थी एवं 08 विकलांग अभ्यर्थी भी शामिल हैं। काशी सांसद रोजगार महाकुम्भ में सबसे अधिक 6 लाख रूपये का सालाना पैकेज मिला है।
मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन की अध्यक्षता में आयोजित कांशी सांसद रोजगार महाकुम्भ में मा० एम०एल०सी० हंसराज विश्वकर्मा, राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल और दयाशंकर मिश्र “दयालु” मा० विधायक, सुनील पटेल, सौरभ श्रीवास्तव, टी०राम, मा० जिला पंचायत अध्यक्ष, की गरिमामयी उपस्थिति रही। उक्त के अतिरिक्ति निदेशक सेवायोजन नेहा प्रकाश, जिलाधिकारी सतींद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, प्रखर कुमार सिंह, अपर निदेशक, पी०के०पुण्डीर, उप निदेशक सेवायोजन त्रिभुवन सिंह व सहायक निदेशक, मुकेश कुमार की उपस्थिति रही।


