शहीद ASP को रायपुर में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई की तैयारी
घायल अधिकारियों को एयरलिफ्ट कर भेजा गया इलाज के लिए
निश्चय टाइम्स, डेस्क। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बार फिर नक्सल हिंसा की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार सुबह माओवादियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED विस्फोट में एडिशनल एसपी (ASP) आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए, जबकि SDOP भानुप्रताप चंद्राकर और कोंटा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला समेत कई अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल जवानों और अफसरों को तत्काल कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां ASP आकाश राव ने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। अन्य घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र में एयरलिफ्ट किया गया है।
42 वर्षीय आकाश राव गिरपुंजे रायपुर जिले के रहने वाले थे और 2013 बैच के सीधे भर्ती डीएसपी थे। वर्ष 2024 से वे कोंटा के एडिशनल एसपी के रूप में सेवा दे रहे थे। उन्होंने मानपुर-मोहला और सुकमा जैसे संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाकों में साहसिक और जिम्मेदार भूमिका निभाई। उनके शहीद होने की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने उन्हें अपने सबसे साहसी अधिकारियों में एक बताया है। अब उनके पार्थिव शरीर को रायपुर लाया जा रहा है, जहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
