उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को बनाया उम्मीदवार

देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। यह चुनाव आगामी 9 सितंबर को होना है, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त तय की गई है। एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपने उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है। वहीं विपक्षी गठबंधन ने अभी तक अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि आज होने वाली बैठक में इसका ऐलान हो सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता आज सुबह 10:15 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक करेंगे। इस दौरान संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी। बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब एनडीए ने अपने उम्मीदवार की घोषणा पहले ही कर दी है।
राधाकृष्णन तमिलनाडु से आते हैं और भाजपा को उम्मीद है कि उनकी उम्मीदवारी से राज्य में 2026 में होने वाले चुनावों पर असर पड़ेगा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एनडीए उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों से आम सहमति बनाने की कोशिश करेगा। वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगी पहले ही कह चुके हैं कि वे एक संयुक्त ‘गैर-राजनीतिक’ उम्मीदवार को मैदान में उतार सकते हैं।



