- मौत के मुंह से खींच लायी एनडीआरएफ की टीम
निश्चय टाइम्स, हरिद्वार। हरिद्वार में उस वक्त सांसें थम-सी गईं जब गंगा की तेज धार में एक व्यक्ति डूबने लगा। घाट पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही एनडीआरएफ (NDRF) के एक सतर्क जवान की नजर उस शख्स पर पड़ गई और फिर जो हुआ, वह साहस और तत्परता की मिसाल बन गया।
एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) के जवान ने बिना समय गंवाए तुरंत गंगा में छलांग लगा दी। गंगा की तेज लहरों को चीरते हुए वह उस डूबते व्यक्ति तक पहुंचा और उसे सुरक्षित किनारे तक खींच लाया। इस पूरी घटना को घाट पर मौजूद लोगों ने देखा और जब डूबते व्यक्ति को सही-सलामत बाहर लाया गया, तो घाट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ की टीम के जज्बे और तत्परता की सराहना की। घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने कहा कि अगर जवान ने कुछ सेकंड की भी देर की होती, तो जान बचाना मुश्किल हो सकता था। हरिद्वार जैसे तीर्थ स्थल पर, जहां हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं, वहां NDRF की मौजूदगी न सिर्फ जरूरी है, बल्कि जीवन रक्षक भी साबित हो रही है। एनडीआरएफ की इस कार्रवाई ने न सिर्फ एक जिंदगी बचाई, बल्कि घाट पर मौजूद लोगों के दिलों में भरोसा और सुरक्षा की भावना भी मजबूत की।





