निवेश की संभावना तलाशने जापान से यूपी आएंगे करीब ढाई सौ सीईओ

– सीएम योगी से मिले जापान के यामानासी प्रांत के उप राज्यपाल
– यूपी में स्थापित होगा ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
– यूपी के बुद्धिस्ट सर्किट में जापान ने दिखाई रुचि, बढ़ेंगी पर्यटन की गतिविधियां
– प्रदेश के युवा सीखेंगे जैपेनीज़ लैंग्वेज और स्किल, मिलेगी जापान में नौकरी और छात्रवृत्ति
जापान के यामानासी प्रांत के उप राज्यपाल को ओसादा ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस बैठक में दोनों के बीच उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं और कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। को-ओसादा ने बताया कि जापान से करीब 250 सीईओ उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं का अध्ययन करने के लिए आने वाले हैं।
ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस होगा स्थापित
सीएम योगी और को-ओसादा के बीच हुई बातचीत में ग्रीन हाइड्रोजन पर भी चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा, जिसमें जापानी तकनीक का इस्तेमाल होगा। इसके तहत जापान व यामानासी विश्वविद्यालय यूपी के छात्रों को हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षण देंगे।
बुद्धिस्ट सर्किट में जापान की रुचि बढ़ी
यामानासी प्रांत के उप राज्यपाल ने यूपी के बुद्धिस्ट सर्किट में जापान के बढ़ते रुचि के बारे में बताया। जापान से अधिकांश श्रद्धालु और पर्यटक गौतम बुद्ध से जुड़े स्थलों जैसे सारनाथ, कुशीनगर, और श्रावस्ती में आना चाहते हैं। इससे यूपी में पर्यटन गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा।
युवाओं को जापानी भाषा सिखाई जाएगी, मिलेगा छात्रवृत्ति और रोजगार
सीएम योगी और को-ओसादा ने यूपी के युवाओं के लिए जापान में रोजगार की संभावना पर भी चर्चा की। जापानी भाषा और अन्य कौशल में प्रशिक्षण देकर युवाओं को जापान में नौकरी और छात्रवृत्ति मिल सकेगी। यह कदम दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करेगा।



