नीरज चोपड़ा ने पेरिस में मारी बाज़ी

88.16 मीटर थ्रो से जीता गोल्ड
निश्चय टाइम्स, डेस्क। भारत के जेवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपने कमाल के प्रदर्शन से देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। पेरिस डायमंड लीग 2025 में उन्होंने 88.16 मीटर का जबरदस्त थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि पिछले दो मुकाबलों में उन्हें जर्मनी के जूलियन वेबर से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार उन्होंने दमदार वापसी करते हुए वेबर को पछाड़ दिया।
नीरज ने पेरिस के मैदान में उतरते ही अपने पहले ही प्रयास में 88.16 मीटर की दूरी तय कर ली थी, जो अंत तक सबसे बेहतर साबित हुई। इसके बाद उन्होंने 85.10 मीटर का दूसरा थ्रो किया, जबकि तीसरे, चौथे और पांचवें प्रयास में फाउल हुआ। आखिरी यानी छठे प्रयास में वह 82.89 मीटर ही फेंक सके, लेकिन पहला थ्रो ही उन्हें विजेता बना गया। जर्मनी के जूलियन वेबर 87.88 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि ब्राजील के लुईज़ मौरिसियो दा सिल्वा ने 86.62 मीटर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, ग्रेनाडा के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स 80.29 मीटर के थ्रो के साथ पांचवें स्थान पर रहे। नीरज को इस जीत से डायमंड लीग फाइनल के लिए 8 अंक मिले हैं और वह फाइनल की दौड़ में मज़बूती से आगे बढ़ चुके हैं।
मैच के बाद नीरज ने अपने मेंटर और कोच जैन जेलेजनी की तारीफ करते हुए कहा, “जब वह मेरे आसपास होते हैं, तो मुझे एक अलग ही सकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है। वह न केवल एक महान खिलाड़ी रहे हैं, बल्कि उनकी कोचिंग में तकनीक की गहराई भी है। उन्होंने मेरी रन-अप में छोटे लेकिन तेज़ स्टेप्स पर ध्यान देने को कहा है, जो वाकई असरदार साबित हुआ है।” नीरज की यह जीत ना केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पेरिस ओलंपिक से पहले भारत को मिली उम्मीद की एक नई किरण भी है।



