गौतमबुद्ध नगर में रविवार को NEET परीक्षा 2025 का आयोजन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा है। जिले में कुल 23 परीक्षा केंद्रों पर करीब 10,334 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक पेन-पेपर मोड में हो रही है।
परीक्षार्थियों के लिए सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई है। इसके बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश वर्जित है। छात्रों को 1:15 बजे तक अपनी सीटों पर बैठना अनिवार्य है। 1:45 बजे टेस्ट बुकलेट और 1:50 बजे विवरण भरने की प्रक्रिया शुरू की गई।
प्रवेश के लिए छात्रों को आधार कार्ड की मूल और फोटोकॉपी के साथ अन्य वैध ID जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर ID अनिवार्य रूप से लाना पड़ा। छात्रों को केवल पारदर्शी पानी की बोतल ले जाने की अनुमति दी गई है। मोबाइल, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि पूरी तरह प्रतिबंधित रहे। यहां तक कि कई जगहों पर छात्रों के ‘कलावे’ भी काटे गए।
जिले के 23 प्रमुख स्कूल और कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिनमें प्रमुख हैं: राजकीय इंटर कॉलेज नोएडा, मिहिर भोज कॉलेज दादरी, जवाहर नवोदय विद्यालय नोएडा, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय सूरजपुर, श्री गांधी इंटर कॉलेज दुजाना, श्री अमीचंद कॉलेज कासना आदि।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल की मौजूदगी में छात्रों की सघन जांच की जा रही है ताकि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





