4 मई 2025 (रविवार) को देशभर में NEET UG 2025 की परीक्षा आयोजित की जा रही है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इस बार परीक्षा के सुरक्षित संचालन के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। पिछले वर्ष NEET-UG 2024 में पेपर लीक, असामान्य रूप से बढ़े अंक और ग्रेस मार्क्स जैसे मामलों को लेकर देशभर में विवाद, प्रदर्शन और अदालती दखल सामने आया था। इन्हीं घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार NTA और केंद्र सरकार कोई चूक नहीं छोड़ना चाहती।
सूत्रों के अनुसार, देश की सभी राज्य सरकारों को अलर्ट पर रखा गया है और परीक्षा केंद्रों पर CCTV निगरानी, जमरों (signal jammers) की व्यवस्था, और मल्टी-लेयर सिक्योरिटी तैनात की गई है। संवेदनशील और अति-संवेदनशील परीक्षा केंद्रों को विशेष निगरानी में रखा गया है। कई राज्यों में परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 भी लागू की गई है।
NEET UG परीक्षा में इस बार लगभग 22 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 तक चलेगी। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है। साथ ही उन्हें NEET Admit Card, फोटो ID, और प्रोफार्मा (Self Declaration Form) साथ लाना अनिवार्य है।
NTA ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी फर्जी कॉल, पेपर लीक या उत्तर कुंजी के नाम पर धोखाधड़ी से सावधान रहें और कोई भी सूचना केवल NTA की आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें।
NEET UG 2025 न केवल मेडिकल कॉलेजों में MBBS/BDS में दाखिले का सबसे बड़ा द्वार है, बल्कि इसके संचालन की निष्पक्षता देश के शैक्षणिक ढांचे की साख से भी जुड़ी हुई है। ऐसे में सरकार इस बार परीक्षा को विवादों से दूर रखने के लिए कड़े नियम और निगरानी व्यवस्था लागू कर रही है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





