वाराणसी: उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए योगी सरकार ने एक खास पहल शुरू की है। अब लोग काशी की प्राचीन संस्कृति, आध्यात्मिक इतिहास और धार्मिक महत्व की जानकारी आकाशवाणी के माध्यम से चलते-फिरते सुन सकेंगे। इसके लिए काल भैरव मंदिर चौराहा से मैदागिन, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, गोदौलिया चौराहा और दशाश्वमेध घाट तक एक विशिष्ट ऑडियो सिस्टम स्थापित किया जा रहा है।
मार्ग पर गूंजेगी “ॐ” और “ॐ नमः शिवाय” की ध्वनि
इस ऑडियो सिस्टम के माध्यम से पूरे मार्ग पर लगातार मंत्रोच्चार, धार्मिक ध्वनियाँ और काशी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रसारित होंगी। काल भैरव मंदिर मार्ग पर विशेष रूप से “ॐ” और “ॐ नमः शिवाय” की मंगल ध्वनि गूंज रही है। इसका उद्देश्य यात्रियों को एक अलौकिक, आध्यात्मिक और शांत वातावरण प्रदान करना है।
18 प्रमुख स्थलों का सौंदर्यीकरण भी शामिल
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने बताया कि “एक्शन प्लान फॉर काशी एंड सारनाथ” के अंतर्गत शहर के 18 चिन्हित धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। इन्हीं परियोजनाओं में इस ऑडियो सिस्टम का इंस्टॉलेशन भी सम्मिलित है। यह व्यवस्था काशी की धार्मिक पहचान को और सुदृढ़ करते हुए शहर में आने वाले पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने का प्रयास है। वीडीए के अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा के अनुसार, काल भैरव चौराहे से मंदिर तक ऑडियो सिस्टम लगाए जा चुके हैं, जहाँ पर मंत्रोच्चारण सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक सुनाई देगा। इसमें 3 बार “ॐ” और 1 बार “ॐ नमः शिवाय” का उच्चारण शामिल है।





