27 से 31 अक्टूबर तक दोबारा आवेदन का मौका
लखनऊ: समाज कल्याण विभाग ने वर्ष 2024-25 के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की नई समय-सारिणी जारी की है। जिन छात्रों को पिछली बार छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई थी, उनके लिए यह राहत की खबर है। अब वे 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक दोबारा आवेदन कर सकते हैं। विभाग के अनुसार, पात्र छात्रों के बैंक खातों में छात्रवृत्ति की राशि 28 नवंबर को सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
नई समय-सारिणी के अनुसार, सभी शैक्षणिक संस्थानों को 10 से 14 अक्टूबर तक मास्टर डेटा लाक करना होगा। इसके बाद 15 से 18 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय या संबद्ध संस्था द्वारा इस डेटा का सत्यापन किया जाएगा। 26 अक्टूबर तक जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सीटों और शुल्क की जांच कर अंतिम लाकिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
छात्रों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 से 31 अक्टूबर तक खुली रहेगी। आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर छात्रों को एक नवंबर तक अपने संस्थान में जमा करना अनिवार्य होगा। संस्थान द्वारा ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 2 नवंबर तय की गई है, जबकि विश्वविद्यालय या एजेंसी 3 से 6 नवंबर के बीच डाटा की जांच करेगी।
यदि किसी आवेदन में त्रुटि पाई जाती है, तो छात्रों को 8 से 11 नवंबर तक संशोधन का अवसर मिलेगा। संशोधित आवेदन संस्थान द्वारा 12 नवंबर तक अग्रसारित किए जाएंगे। इसके बाद 25 नवंबर तक जिला स्तर पर डेटा सत्यापन और विभागीय अधिकारियों द्वारा डिजिटल सिग्नेचर लाकिंग की जाएगी।
विभाग ने छात्रों, शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों से निर्धारित समय-सारिणी का कड़ाई से पालन करने की अपील की है ताकि कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न रह जाए।
