दिल्लीराजनीतिराष्ट्रीय

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ : असदुद्दीन ओवैसी ने की न्यायिक निगरानी में एसआईटी के गठन की मांग

हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिसइत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर शोक व्यक्त करते हुए इस त्रासदी की न्यायिक निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से स्वतंत्र जांच कराए जाने की मांग की। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई।

हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने भारतीय रेलवे की प्रणालीगत विफलताओं की स्वतंत्र जांच कराए जाने की भी मांग की. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। यह ऐसी त्रासदी है जिसे रोका जा सकता था।

ओवैसी ने कहा, जो कुछ हुआ, भाजपा सरकार उसे छिपाने की कोशिश कर रही है। इसके बजाय त्रासदी की जांच के लिए एक स्वतंत्र, न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी गठित की जानी चाहिए। भारतीय रेलवे की प्रणालीगत विफलताओं की स्वतंत्र जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे लाखों भारतीयों की जीवनरेखा है और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के कुप्रबंधन की जद में नहीं आनी चाहिए।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान, मृतकों को 10 लाख और घायलों को 2.5 लाख देगी सरकार

Related Articles

Back to top button