मुजेहना सीएचसी का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल खबर को संज्ञान में लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तत्काल प्रभाव से सीएमओ को घटना स्थल पर पहुंचने तथा डीएम को मामले की जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुजेहना में भर्ती एक नवजात को रविवार की भोर में किसी जानवर ने उसका मुंह नोंच लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, जिलाधिकारी ने जांच के लिए सीडीओ व सीएमओ की अगुवाई में टीम गठित की है। वहीं परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर वार्ड में तैनात अज्ञात कर्मचारियों के विरुद्ध थाना धानेपुर में गैर इरादतन हत्या का केस किया गया है। बताया कि ऑक्सीजन लगाने की बात कहकर नवजात को प्रसूता से अलग रखा गया था।
मुजेहना के ग्राम पंचायत बछईपुर के मजरा चैनवापुर निवासी मो. हारुन ने धानेपुर थाने पर तहरीर देकर बताया कि शनिवार को अपनी बहन सायरा बानो को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया। देर रात सामान्य प्रसव से बच्चे का जन्म हुआ। फिर स्टॉफ नर्स ने कहा कि बच्चे को सांस लेने में दिक्कत है, ऑक्सीजन में रखना पड़ेगा। तीमारदार को हटाकर नवजात को अलग कक्ष में ऑक्सीजन लगाकर भर्ती कर दिया। रविवार सुबह स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि उसके बच्चे की मौत हो चुकी है, शव को घर ले जाओ। परिजन जब नवजात का शव लेने पहुंचे तो देखा कि उसके मुंह व चेहरे पर किसी जानवर के काटे जाने का निशान है। नवजात का चेहरा खून से सना था।
सीडीओ व सीएमओ की अगुवाई में टीम कर रही जांच
जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने सीडीओ व सीएमओ के अगुवाई में टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया। सुबह ही सीडीओ गौरव कुमार, सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा सहित आधा दर्जन अधिकारियों ने सीएचसी पर पहुंचकर छानबीन करनी शुुरू कर दी। डिप्टी सीएमओ डॉ. टीपी जायसवाल, एसीएमओ आदित्य वर्मा, डीसी मनरेगा संतकुमार, कार्यक्रम अधिकारी ओपी यादव सीएचसी पर पहुंचकर अधीक्षक, स्वास्थ्यकर्मियों व अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों व तीमारदारों के बयान लिए।
डिप्टी सीएम ने जांच करवाकर कार्रवाई के दिए निर्देश
मुजेहना सीएचसी का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल खबर को संज्ञान में लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तत्काल प्रभाव से सीएमओ को घटना स्थल पर पहुंचने तथा डीएम को मामले की जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.