बाराबंकी, उत्तर प्रदेश: खुशियों से भरी शादी एक दिन में मातम में बदल गई, जब 22 वर्षीय दूल्हा अंकित की शादी के अगले दिन ही हाईटेंशन लाइन पर लाश मिली। घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव की है, जहां शुक्रवार सुबह पूरे गांव को झकझोर देने वाली खबर सामने आई।
अंकित की शादी 30 अप्रैल को हसनापुर गांव की सुधा से हुई थी। 1 मई को वह अपनी दुल्हन को घर लाया था। लेकिन उसी रात रहस्यमय हालात में वह अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह गांव के बाहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के खंभे पर उसका शव तार से चिपका मिला।
इस हृदयविदारक दृश्य ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। नवविवाहिता सुधा बेहोश हो गई, उसके हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी और विधवा होने का कलंक टूट पड़ा। गांव की महिलाओं की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
परिजनों के अनुसार, अंकित शाम 6 बजे तक घर पर था, फिर अचानक गायब हो गया। मृतक के चाचा रामविलास ने बताया कि उन्होंने सोचा वह कहीं सो गया होगा, लेकिन पूरी रात ढूंढने पर भी कुछ पता नहीं चला।
फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची, बिजली विभाग की मदद से लाइन कटवाई और शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और आत्महत्या, दुर्घटना या हत्या की आशंका के सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.