क्राइमराष्ट्रीय

झारखंड कोयला खदान हमला मामले में एनआईए ने गैंगस्टर अमन साहू के भाई के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने झारखंड तेतरियाखंड कोयला खदान आतंकी हमला मामले में खूंखार गैंगस्टर अमन साहू के छोटे भाई के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है। जांच एजेंसी ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि यह हमला दिसंबर 2020 में सुजीत सिन्हा और अमन साहू आतंकी गिरोह के सदस्यों द्वारा झारखंड के लातेहार में जबरन वसूली और कोयला खदान के काम में बाधा डालने के उद्देश्य से रची गई आपराधिक साजिश के तहत किया गया था।

जांच एजेंसी द्वारा जारी बयान के अनुसार झारखंड के रांची जिले के आकाश कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप-पत्र दाखिल किया गया है।

इसके साथ ही एनआईए ने इस मामले में अब तक 26 आरोपियों के खिलाफ पांच आरोप-पत्र दाखिल कर दिए हैं।

बयान के अनुसार मार्च, 2021 में जांच का जिम्मा संभालने वाली एनआईए ने जांच के दौरान पाया कि आकाश, जो वर्तमान में झारखंड में विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल होने के कारण जेल में है, सीधे तौर पर खदान पर हमले की साजिश में शामिल था।

इसके अनुसार वह आतंकी गिरोह के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने में संलिप्त था।

बयान में कहा गया है कि वह अमन साहू और उसके सहयोगियों की विभिन्न संपत्तियों में भी धन का निवेश कर रहा था।

इसमें कहा गया है कि अमन साहू गिरोह झारखंड में कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है, जिसमें बम विस्फोट, गोलीबारी, आगजनी के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों और जेल अधिकारियों पर गोलीबारी करना भी शामिल है।

एनआईए की जांच के अनुसार यह गिरोह सरकारी कामकाज और कानून-व्यवस्था को बाधित करने के अलावा जबरन वसूली के लिए व्यापारियों और ठेकेदारों को आतंकित करने में भी संलिप्त रहा है।

एनआईए ने कहा कि गिरोह ने अपने हिंसक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए राज्य के बाहर नक्सली संगठनों और अन्य आतंकी गिरोहों के साथ भी संपर्क बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button