एनआईए पहुंचीं देवरिया।विदेश भेजने वाले युवक के बारे में की पड़ताल।

संजय मिश्र।
निश्चय टाइम्स देवरिया।उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला अंतर्गत बरहज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एनआईए की दो सदस्यीय टीम पहुंची और करीब दो से ढाई घंटे तक फर्जी पासपोर्ट और वीजा के बारे में जांच की। टीम ने करुअना क्षेत्र के एक शख्स के बारे में भी जानकारी जुटाई, जिसने लोगों को रोजगार के लिए विदेश भेजने के लिए वीजा दिया था। जांच में एयरपोर्ट पर वीजा फर्जी पाया गया था।
लोगों को विदेश भेजने के नाम पर बड़े पैमाने पर जांच में गड़बड़ी का मामला सामने मिला था ।एनआईए की टीम ने बरहज और देवरिया सदर कोतवाली के सोनूघाट स्थित सेंटर पर जांच की।बताया जा रहा है लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उसने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की है। कुछ कागजात में भी हेरफेर मिला है। बरहज में जानकारी लेने के बाद टीम देवरिया सदर कोतवाली के सोनूघाट स्थित उसके सेंटर पर भी पहुंची। वहां छानबीन करने के बाद आसपास के कुछ दुकानदारों से भी पूछताछ की। यहां लगभग 15 मिनट तक रहने के बाद टीम लौट गई। एनआईए के आने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। दुकानदार और आसपास के लोग इस बारे में बातचीत करते रहे।



