गोंडा: निपुण भारत मिशन को मजबूती देने और शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को गोंडा जिला पंचायत सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका सीधा प्रसारण लखनऊ स्थित लोक भवन से किया गया, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के नए कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने की, जबकि जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी ने आयोजन को गौरवशाली बना दिया।
दिसंबर 2024 और फरवरी 2025 में हुए निपुण आकलन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पांच खंड शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इनमें बभनजोत के महेंद्र कुमार यादव, नवाबगंज के हर्षित पांडेय, झंझरी के डॉ. समय प्रकाश पाठक, करनैलगंज की नूतन जायसवाल और पंडरी कृपाल के शशांक कुमार सिंह शामिल हैं।
स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब और डिजिटल लाइब्रेरी के लिए चयनित विद्यालयों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सराहा गया। इसके अलावा, निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित किया गया, जो जिले के 860 स्कूलों में से चुनिंदा थे।
शिक्षा में नवाचार और मार्गदर्शन के लिए SRG सदस्यों—कमलेश कुमार पांडेय, विनीता कुशवाहा और कृष्ण बिहारी लाल श्रीवास्तव—को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।यह आयोजन न केवल जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को उजागर करता है, बल्कि यह दर्शाता है कि सरकार बच्चों की नींव मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.