झांसी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव कुमार निषाद की पत्नी नीलू रायकवार (38) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से झूलता मिला। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी बालाजी टॉवर में स्थित एक फ्लैट की है, जहां नीलू बीते दो साल से अकेली रह रही थीं। बताया जा रहा है कि नीलू और उनके पति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
बुधवार सुबह जब फ्लैट के अंदर कोई हलचल नहीं हुई तो मकान मालिक को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा, तो नीलू का शव कमरे के अंदर पंखे से झूलता मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए।

परिजनों के मुताबिक, नीलू ने करीब 13 साल पहले शिव प्रसाद निषाद से प्रेम विवाह किया था और उनके दो बच्चे भी हैं। शादी के बाद दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे, जिसके चलते नीलू अलग रहने लगीं। दीपावली के मौके पर वह बच्चों से मिलने पाल कॉलोनी सिमराहा गई थीं और वहां से लौटने के बाद अपने फ्लैट में आ गई थीं। अगले ही दिन सुबह उनकी मौत की खबर आई।
कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। हालांकि, मृतका की मां ने दामाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “दामाद के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे, जब बेटी विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी।”

मामला तब और सुर्खियों में आया जब यह सामने आया कि कुछ दिन पहले कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के समक्ष भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। नीलू ने खुद को पार्टी के महिला मोर्चा की पदाधिकारी बताते हुए पार्टी मीटिंग की जानकारी न देने पर आपत्ति जताई थी और मंत्री से शिकायत भी की थी।





