मनोरंजनराष्ट्रीय

कृति सेनन की तारीफ से प्रेरित हुईं नितांशी गोयल, बोलीं- ‘मैं तुममें छोटी कृति देखती हूं’

फिल्म लापता लेडीज भले ही ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई हो, लेकिन इसमें ‘फूल’ का किरदार निभाने वाली नितांशी गोयल ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया है। कम उम्र में ही सफलता की बुलंदियों को छूने वाली नितांशी को हाल ही में अभिनेत्री कृति सेनन से खास तारीफ मिली, जिसने उन्हें काफी प्रेरित किया।
कृति सेनन की तारीफ से प्रेरणा मिली
नितांशी ने एक साक्षात्कार में बताया कि एक अवॉर्ड फंक्शन में उनकी मुलाकात कृति सेनन से हुई। यह पल उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था। नितांशी ने कहा, “मैं एक फैन गर्ल की तरह कृति सेनन को देख रही थी और सोच रही थी कि उनसे कैसे बात करूं। लेकिन तभी कृति खुद मेरे पास आईं और जो कहा, उसने मेरा दिल जीत लिया।”

कृति सेनन ने नितांशी से कहा, “मैं तुममें अपनी छोटी झलक देखती हूं। तुम्हारी अदाकारी कमाल की है, और मैं तुम्हें बड़ी फिल्मों में काम करते देखना चाहती हूं। मुझे यकीन है कि तुम स्क्रीन पर धमाल करोगी।” यह तारीफ सुनकर नितांशी बेहद खुश और प्रेरित महसूस कर रही थीं।
फिल्म ‘लापता लेडीज’ की उपलब्धि
हालांकि, ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना सकी, लेकिन इसकी कहानी और कलाकारों के अभिनय ने सभी का दिल छू लिया। फिल्म को इस साल सितंबर में भारत की ओर से ऑस्कर के लिए आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया था।

एक नई पहचान मिली
‘लापता लेडीज’ में नितांशी के अभिनय ने न केवल दर्शकों बल्कि इंडस्ट्री के दिग्गजों को भी प्रभावित किया है। नितांशी ने बताया कि यह उनके करियर का सबसे बड़ा मोमेंट था, जब कृति सेनन जैसी मशहूर अभिनेत्री ने उनकी तारीफ की।
प्रेरणादायक है नितांशी का सफर
कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना नितांशी के लिए बेहद खास है। वह कहती हैं, यह पल मुझे हमेशा याद रहेगा। कृति जैसी अभिनेत्री की तारीफ ने मुझे और मेहनत करने की प्रेरणा दी है। मैं आगे और बेहतर काम करने की कोशिश करूंगी।

Related Articles

Back to top button