पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई। कुल 121 सीटों पर मतदान जारी है। राज्यभर में मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह क्षेत्र बख्तियारपुर में मतदान किया। वहीं, विपक्ष के नेता और राजद के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने जनता से अपील की कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदान करें।
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने भी पटना स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालकर लोगों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की।
इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भी मतदान किया।




