जयपुर। उपभोक्ता आयोग-जयपुर द्वितीय ने गुटखा उत्पाद के भ्रामक विज्ञापन को लेकर अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ नोटिस जारी किया है। आयोग ने जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को भी नोटिस भेजते हुए 19 मार्च तक जवाब दाखिल करने को कहा है।
आयोग अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीणा और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने यह आदेश योगेंद्र सिंह बडियाल की शिकायत पर दिया। परिवाद में कहा गया है कि जेबी इंडस्ट्रीज गुटखे का निर्माण कर उसे बाजार में सप्लाई करती है, और इन अभिनेताओं को विज्ञापन में शामिल कर उत्पाद की बिक्री बढ़ाई जा रही है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, गुटखे के विज्ञापन में इसे ‘केसर मिश्रित’ बताया जाता है, जबकि वास्तव में इसमें केसर की कोई मात्रा नहीं होती। परिवाद में तर्क दिया गया कि केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपये प्रति किलो है, जबकि गुटखा मात्र 5 रुपये में बिकता है। ऐसे में इसमें केसर का मिश्रण होना असंभव है।
शिकायतकर्ता ने तर्क दिया कि इस भ्रामक प्रचार के जरिए आम जनता को गुमराह किया जा रहा है और कंपनी को आर्थिक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। परिवाद में इस गुटखा विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की गई है। फिलहाल, आयोग ने सभी पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





