उत्तर प्रदेश

मेरठ एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर किया कुख्यात शूटर शाहरुख पठान

मुजफ्फरनगर/मेरठ। मेरठ एसटीएफ यूनिट ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुजफ्फरनगर में संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े कुख्यात शूटर शाहरुख पठान को मुठभेड़ में मार गिराया। शाहरुख पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।
पुलिस के मुताबिक, बीते हफ्ते शाहरुख ने संभल में हत्या (धारा 302) के एक गवाह पर फायरिंग की थी। इसके बाद से वह फरार चल रहा था और एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी थी। सोमवार को मेरठ एसटीएफ को शाहरुख की लोकेशन मिली, जिसके बाद मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस पर 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की गोली लगने से वह मौके पर ही ढेर हो गया।मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से पुलिस ने एक ब्रेजा कार, तीन पिस्टल और 60 से ज्यादा कारतूस बरामद किए हैं। बरामद हथियारों में एक बरेटा पिस्टल, एक इटली की पिस्टल और एक 9 एमएम देसी पिस्टल शामिल है।
शाहरुख पठान का नाम कई हाई-प्रोफाइल वारदातों में सामने आया था और वह लंबे समय से पुलिस के निशाने पर था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, अवैध हथियार और धमकी जैसी धाराओं में एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज थे। एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि शाहरुख एक प्रशिक्षित शार्प शूटर था और मुख्तार अंसारी गिरोह का सक्रिय सदस्य था। उसकी मौत को पश्चिम यूपी में अपराध पर बड़ी चोट के तौर पर देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button